मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शिवांगी जोशी के प्रशंसकों ने उन्हें बहुत ही अनोखा तोहफा दिया है। टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ में प्रसारित होने वाले इस शो में नायरा और कार्तिक की सगाई का दृश्य दर्शाया जा रहा है। इस शो में मोहसिन खान को कार्तिक के किरदार में देखा जा रहा है।
इस सगाई के दृश्य के कारण उत्सुक कुछ प्रशंसकों ने शिवांगी को दुल्हन की साज-सज्जा का सामना तोहफे में भेजा। अपने बयान में अभिनेत्री ने कहा, “मेरे प्रशंसक मुझे तोहफे भेजते रहे हैं और पिछले एक साल से मुझे कई चीजें तोहफे में मिल रही हैं, जिसमें क्लिप आदि सजावट जैसी चीजें शामिल हैं। मैं इनका इस्तेमाल शो और असल जीवन में करूंगी।”
शिवांगी ने कहा, “दो दिन पहले जब मैं अपनी सगाई की शूटिंग कर रही थी, तो मैंने दुल्हन के मेकअप का एक किट अपने कमरे में देखा और मुझे पता चला कि मेरे किसी प्रशंसक ने मुझे यह तोहफा भेजा है। इसमें एक संदेश भी था, जिसमें लिखा था कि ‘शो में आपकी शादी के दृश्य के लिए’। मैं अपने सभी प्रशंसकों की शुक्रगुजार हूं और निश्चित तौर पर इसका इस्तेमाल करूंगी।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’