मुंबई| अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के बीच कानूनी लड़ाई छिड़ गई है।
कंगना द्वारा एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से आदित्य पंचोली पर कुछ आरोप लगाए जाने के बाद अभिनेता ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा था, जिसका जवाब अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने दिया।
फिल्म ‘सिमरन’ की अभिनेत्री ने अभिनेता के साथ अपने रिश्तों और जिस शारीरिक व मानसिक पीड़ा से वह गुजरी है, उसका खुलासा किया था।
सिद्दीकी ने 26 सितंबर को यह नोटिस प्राप्त किया और शनिवार को इसका जवाब भेजा।
सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा, “आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के वकील की तरफ से मिले मानहानि के नोटिस का उचित जवाब दिया गया है। मेरी मुवक्किल जो अपराध की शिकार रही हैं, उन्होंने पहले से ही साल 2007 से विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेबाकी से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बोला है।”
उन्होंने कहा कि देश के कानून के अलावा किसी पीड़ित महिला को मानहानि का दावा करने की धमकी देकर उसे चुप कराने का कोई अतिरिक्त लाभ किसी पुरुष को नहीं मिला है।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस