नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेते देखा था।
मिश्रा ने आप मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद रविवार को कहा, “कल (शनिवार) से एक दिन पहले (शुक्रवार) मैंने जैन को केजरीवाल के घर पर उन्हें पैसे देते देखा था। मैने केजरीवाल से पैसों के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।”
मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल को इस बारे में सूचित कर दिया है और वह सभी जांच एजेंसियों को भी इस बारे में पूरा विवरण देंगे।
मिश्रा ने पार्टी में भ्रष्टाचार खत्म करने की शपथ लेते हुए कहा, “मैने केजरीवाल से कहा कि वह सभी पार्टी नेताओं, मंत्रियों और सदस्यों को बुलाएं और उन्हें इन पैसों के बारे में बताएं। मैंने उनसे माफी मांगने का आग्रह किया। और, अब मुझे बर्खास्त कर दिया गया है।”
मिश्रा ने कहा कि वह पार्टी नहीं छोडें़गे।
उन्होंने कहा, “मैं न ही पार्टी छोड़ूंगा और न ही कोई मुझे निकाल सकता है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा