कराची, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में कराची के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट होने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी डॉन की खबर के अनुसार, दूसरी मंजिल पर हुए इस विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं लगा है लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि यह ‘सिलेंडर ब्लास्ट का मामला लगता है’।
टीवी फुटेज से पता चलता है कि मसकन चौरंगी के पास स्थित इस इमारत का बुनियादी ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की इमारतों की खिड़कियां और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त को मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इससे एक दिन पहले ही शहर की शीरिन जिन्ना कॉलोनी के पास एक बस टर्मिनल के गेट पर बम फटने से 5 लोग घायल हो गए थे।
जांचकर्ताओं ने कहा कि एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को टर्मिनल के गेट पर लगाया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री