बेंगलुरु : कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति पी. विश्वनाथ शेट्टी पर बुधवार अपराह्न एक शख्स ने उनके कार्यालय में चाकू से हमला कर दिया। राज्य के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रेड्डी ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मैंने (पुलिस कमिश्नर) टी. सुनील कुमार से बात की है और उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें (शेट्टी को) एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुझे बताया गया है कि वह खतरे से बाहर हैं।”
रेड्डी ने कहा कि पुलिस हमले के पीछे का कारण और यह हमला कैसे हुआ, इसकी छानबीन कर रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी को पकड़ लिया गया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव