बेंगलुरु: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कर्नाटक में विधान परिषद चुनाव 2 नवंबर के बजाय 10 नवंबर को कराए जाने की घोषणा की। यह निर्णय कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को ज्ञापन दिए जाने पर लिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बेंगलुरु के राजेश्वरी नगर और तुमकुर जिले के सिरा क्षेत्र में 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होना है। अगर 2 नवंबर को विधान परिषद चुनाव कराया गया तो उसका असर विधानसभा उपचुनाव पर पड़ेगा।
विधान परिषद की चार सीटों (दो स्नातक क्षेत्र और दो शिक्षक क्षेत्र) के लिए उपचुनाव कोविड महामारी के बीच 28 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें लगभग 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन