श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि मलबा साफ होने के बाद दोनों आतंकवादियों के शव बरामद किया गया।
इससे पहले, एक विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा पुलवामा के डंगरपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) शुरू किया गया था।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ घंटों तक गोलीबारी जारी रही। जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसे विस्फोट से उड़ा दिया गया।
इस बीच, एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव