श्रीनगर| दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए।
घायलों में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिकबल के जवान भी हैं। पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के त्राल में बस स्टैंड के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका।
पुलिस ने बताया, “इस हमले में दो पुरूषों और एक महिला समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए। घायलों में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान भी हैं।”
उन्होंने बताया, “घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। तलाशी के लिए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी