श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में बंद के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हुई है लेकिन कुल मिलाकर कश्मीर घाटी में हालात मंगलवार को सामान्य होते दिखाई दिए। शोपियां शहर में सुरक्षा बलों और युवाओं के बीच झड़प हुई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
बड़ी संख्या में लोग उस आंतकी के घर पर इकठ्ठा हुए जिसे सुरक्षा बलों ने पहनू गांव में रविवार को मुठभेड़ में मार गिराया था। इस घटना में और पांच अन्य लोग भी मारे गए थे।
प्रदर्शनकारी रविवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों और चार नागरिकों की हत्या पर गुस्साए हुए थे।
अधिकारियों ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण कश्मीर के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
कश्मीर घाटी में अन्य जगहों पर सोमवार के बंद के बाद मंगलवार को जिंदगी पटरी पर लौटती दिखी।
श्रीनगर और अन्य जगहों पर दुकानें और व्यापारिक केंद्र खुले हुए हैं जबकि सार्वजनिक परिवहन आम दिनों की तरह दिखाई दे रहा है। लेकिन, शिक्षा संस्थानों को एहतियातन गुरुवार तक के लिए बंद रखा गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन