श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकवादी मारे गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार के हवाले से एक ट्वीट में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानीय हैं, जो आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं। उनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है, जो हमारे सहयोगी शहीद रेयाज अहमद की हत्या में शामिल था।”
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में एंटी टेरर ऑपरेशन चलाए गए हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है।
ज्यादातर ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।
इससे पहले शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया था।
कश्मीर में 7 जून को दो एनकाउंटर हुए थे। पहला शोपियां जिले में हुआ, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरा कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में हुआ। इसमें लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?