श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
आतंकवादियों के शव अनूरा गांव से बरामद किए गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों के खिलाफ अभियान रविवार शाम बंद होने के बाद सोमवार सुबह दोबारा शुरू हो गया।”
यह मुठभेड़ गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद शुरू हुई।
(आईएएनएस)
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव