लॉस एंजिलस: गायक जस्टिन बीबर कथित तौर पर रिऐलटी टीवी स्टार काइली जेनर के बच्चे की देखभाल करना चाहते हैं। काइली के गर्भवती होने की अफवाह है।
‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, बीबर उनके गर्भवती होने की खबर सुनकर काफी रोमांचित है। बीबर के जेक्सन (7) और जेजीन (9) नामक दो युवा भाई-बहन है।
‘लाइफ एंड स्टाइल’ पत्रिका ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “उन्होंने काइली को कहा कि वह उनके बच्चे की देखभाल करना चाहते है।
सूत्र ने आगे बताया, बीबर के दोस्त, मैनेजर स्कूटर ब्राउन और पेस्टर कार्ल लेंट्ज, दोनों के ही बच्चे हैं और वह उनके साथ काफी समय बिताते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर