मुंबई। संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘काबिल’ की शूटिंग के दौरान ऋतिक के साथ काम कर चुके ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने कहा कि वह फिल्म के प्रत्येक विभाग पर सक्रिय रहे हैं।
ऋतिक के पिता राकेश रोशन के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुके रेसुल पुकुट्टी ने कहा, “ऋतिक की प्रत्येक विभाग पर नजर थी। वह फिल्म के हर विभाग पर सक्रिय और गहरी रुचि रखते थे। संजय गुप्ता को इससे फर्क नहीं पड़ता था।”
उन्होंने बताया कि ‘काबिल’ में साउंड की महत्वपूर्ण भूमिका है।
पुकुट्टी ने कहा, “ऋतिक एक अंधे व्यक्ति की भूमिका में है। इसके लिए अतिरिक्त सूक्ष्म ध्वनि डिजाइन की गई है।”
फिल्म में ऋतिक डबिंग आर्टिस्ट की भूमिका में दिखेंगे।
उन्होंने कहा, “ध्वनि और आवाज ‘काबिल’ और ऋतिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। चूंकि, वह डबिंग अर्टिस्ट की भूमिका में हैं, इसलिए उन्होंने विभिन्न आवाजों के साथ प्रयोग किया है। उनमें से एक मिस्टर अमिताभ बच्चन की आवाज है।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
इंडियन मेन्स वियर ब्रांड ‘तस्वा’ के ‘बारात बाय तस्वा’ में रणबीर कपूर उतरे रैम्प पर
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच एनसीपी नेता के घर पहुंचे
खूबसूरत लहंगे में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर