मुंबई | अभिनेता कार्तिक आर्यन ने लोगों को लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। अभिनेता ने तस्वीर के माध्यम से लोगों को संदेश दिया। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया, जहां वह काले रंग के शूट में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में वह एक शटर बंद दुकान के सामने खड़े होकर कैमरे की तरफ पोज दे रहे हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “दुकान बंद है कल आना।”
इसके पहले कार्तिक आर्यन ने रैप वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरुक किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “जब तक घर नहीं बैठोगे, मैं याद दिलाता रहूंगा! हैशटैगकोरोनास्टॉपकरोना हैशटैगकोरोनारैपकरोना, इन शब्दों को फैलाते रहें।”
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कार्तिक कोविड-19 को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। एक महीना पहले कोरोना से संबंधित एक मोनोलॉग भी साझा किया था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना