सियोल, । बिक्री के हिसाब से दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में अपनी नवीनतम ‘के4 कॉम्पैक्ट सेडान’ को पेश किया। कंपनी की इस साल उत्तरी अमेरिकी बाजारों में इसे लॉन्च करने की योजना है।
योनहाप समाचार एजेंसी ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि किआ के4 कॉम्पैक्ट को मैक्सिको में अपने प्लांट में असेंबल करेगी और इसे इस साल की दूसरी छमाही के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों को बेचेगी।
रिपोर्ट में बताया गया कि ‘के4’ दो संस्करणों में उपलब्ध होगा। एक मॉडल 2.0-लीटर गैसोलीन इंजन के साथ तो वहीं दूसरा 1.6-लीटर गैसोलीन टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि मॉडल को कोरिया में आयात नहीं किया जाएगा।
किआ ने कहा कि वह 29 मार्च से 7 अप्रैल तक होने वाले मोटर शो के दौरान के4, ईवी6 और ईवी9 ऑल-इलेक्ट्रिक कारों और टेलुराइड एसयूवी सहित दर्जनों मॉडल पेश करेगी।
–आईएएनएस
एमकेएस/एस
और भी हैं
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसरो और इन-स्पेस ने उन्नत अंतरिक्ष तकनीक का किया प्रदर्शन
ऑटो एक्सपो 2025 में भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी का प्रोटोटाइप हुआ पेश
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट