फिल्मकार राजकुमार हिरानी की पत्नी मंजीत अपनी किताब ‘हाउ टू बी ह्यूमन-लाइफ लेसंस बाई बडी हिरानी’ लांच करने के लिए तैयार हैं, जिसकी कहानी परिवार के कुत्ते बडी के इर्द-गिर्द घूमती है। एक बयान में कहा गया कि यह सचित्र किताब मार्च में दुकानों में उपलब्ध होगी। यह बडी के बारे में है, जिसका पहले निक्कू नाम था और जो राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ में नजर आया था।
मंजीत ने कहा, “इन सबकी शुरुआत ब्लॉग लिखने से हुई। मैं अपने कुत्ते बडी से बहुत प्रभावित हूं और उसकी शरारतों के बारे में लिखा करती थी। मैंने अपने ब्लॉग पर तीन पोस्ट बनाए और 10 लिखे और उन्हें यह सोचकर एक किनारे कर दिया कि हर हफ्ते एक पोस्ट करूंगी।”
उन्होंने कहा, “यह किताब मेरे कुत्ते बडी के बारे में है। इसका हर अध्याय बडी से और जीवन के बारे में वह मुझे क्या सिखाता है, इस बात से प्रेरित है। मुझे लगता है कि मेरे अंदर एक लेखिका थी और बडी ने उसे बाहर निकाल दिया।”
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे