फिल्मकार राजकुमार हिरानी की पत्नी मंजीत अपनी किताब ‘हाउ टू बी ह्यूमन-लाइफ लेसंस बाई बडी हिरानी’ लांच करने के लिए तैयार हैं, जिसकी कहानी परिवार के कुत्ते बडी के इर्द-गिर्द घूमती है। एक बयान में कहा गया कि यह सचित्र किताब मार्च में दुकानों में उपलब्ध होगी। यह बडी के बारे में है, जिसका पहले निक्कू नाम था और जो राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ में नजर आया था।
मंजीत ने कहा, “इन सबकी शुरुआत ब्लॉग लिखने से हुई। मैं अपने कुत्ते बडी से बहुत प्रभावित हूं और उसकी शरारतों के बारे में लिखा करती थी। मैंने अपने ब्लॉग पर तीन पोस्ट बनाए और 10 लिखे और उन्हें यह सोचकर एक किनारे कर दिया कि हर हफ्ते एक पोस्ट करूंगी।”
उन्होंने कहा, “यह किताब मेरे कुत्ते बडी के बारे में है। इसका हर अध्याय बडी से और जीवन के बारे में वह मुझे क्या सिखाता है, इस बात से प्रेरित है। मुझे लगता है कि मेरे अंदर एक लेखिका थी और बडी ने उसे बाहर निकाल दिया।”
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’