नई दिल्ली| जी. किशन रेड्डी ने मंत्रों के जाप के बीच गुरुवार को यहां परिवहन भवन में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद (भाजपा) जी. किशन रेड्डी को बधाई दी और मंत्रालय का प्रभार सौंपा।
कार्यभार संभालने से पहले एक विशेष पूजा की गई और लगभग एक दर्जन पुजारियों के एक समूह द्वारा मंत्रों का जाप किया गया।
पारंपरिक पोशाक (हैदराबादी लुंगी और शर्ट) पहने, रेड्डी ने पर्यटन मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। हालांकि, उन्होंने प्रेस से बात नहीं की।
पर्यटन मंत्रालय में मीडिया विभाग ने कहा कि नव नियुक्त पर्यटन और संस्कृति मंत्री का आधिकारिक बयान बाद में जारी किया जाएगा।
Shri @kishanreddybjp new Union Minister for Culture, Tourism & DoNER took charge of office today at @MinOfCultureGoI in New Delhi. Smt. @M_Lekhi and Shri @arjunrammeghwal also took charge as Ministers of State in M/o Culture. MoS, Sh @prahladspatel was also present.#Govt4Growth pic.twitter.com/9FJfEcYMto
— PIB Culture (@PIBCulture) July 8, 2021
राज्य मंत्री या एमओएस (पर्यटन) अजय भट्ट और श्रीपाद नाइक के अलावा एमओएस (संस्कृति) मीनाक्षी लेखी भी कार्यालय में उपस्थित रहे।
रेड्डी 2014 में राज्य के गठन के बाद तेलंगाना से पहले कैबिनेट मंत्री बने हैं। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया है और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री के अलावा उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए बुधवार को कहा था, ” मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। मैं उनकी और अपने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का ईमानदारी से प्रयास करूंगा।”
रेड्डी ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए जोरदार अभियान चलाया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव