नई दिल्ली| नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन मंगलवार को 27 वें दिन में प्रवेश कर गया, जिसके बाद किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ गाजीपुर सीमा (उत्तर प्रदेश) को अवरुद्ध कर दिया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर और गाजियाबाद की ओर दिल्ली से आने वाले लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि दोनों ओर से सड़क को बंद कर दिया गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर वाहन चालकों को सचेत करते हुए कहा, “किसान आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर दोनों तरफ से मार्ग बंद हैं।”
अतिरिक्त सीपी ट्रैफिक, आउटर रेंज, दिल्ली ने ट्वीट किया, “दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले गाजीपुर बॉर्डर को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। यह रूट गाजियाबाद से दिल्ली के लिए पहले से ही बंद था। ट्रैफिक को निजामुद्दीन खट्ठा, अक्षरधाम और गाजीपुर चौक से आनंद विहार, अपसरा, भोपारा और डीएनडी के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है।”
वहीं सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी, सबोली और मंगेश सीमाएं भी बंद हैं। वाहन चालकों को लामपुर, सफियाबाद, पल्ला और सिंघु स्कूल टोल टैक्स सीमा के जरिए वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है।
ट्रैफिक को मुकरबा और जीटीके रोड से डायवर्ट किया गया है।
यातायात पुलिस ने यात्रियों को आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच 44 भी नहीं जाने के लिए कहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन