✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कुश्ती : ओलंपिक क्वालीफायर के लिए संदीप की जगह लेंगे अमित

कुश्ती : ओलंपिक क्वालीफायर के लिए संदीप की जगह लेंगे अमित

नई दिल्ली| अगले महीने सोफिया में होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए संदीप सिंह मान (74 किग्रा) की जगह पूर्व एशियाई चैंपियन अमित धनखड़ को शामिल किया गया है। धनखड़, इस महीने की शुरूआत में नेशनल ट्रायल्स में दूसरे नंबर पर रहे थे और अब वह छह से नौ मई तक सोफिया में होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में मान की जगह लेंगे।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ” 21 वर्षीय मान से हमें काफी उम्मीदें हैं, जिन्होंने एशियाई प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय ट्रायल जीता था, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। चूंकि ट्रायल का एक और दौर आयोजित करने का समय नहीं है, इसलिए हमने धनखड़ को उस क्वॉलिफायर के लिए चुना, जो टोक्यो ओलंपिक के लिए कट पाने का आखिरी टूर्नामेंट है।”

डब्ल्यूएफआई ने पुरुषों के 97 किग्रा और 125 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पधार्ओं में कोई बदलाव नहीं किया है। 125 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सुमित मलिक उतरेंगे।

कुश्ती की संस्था ने ग्रीको-रोमन श्रेणी में दो बदलाव किए हैं। सचिन राणा 60 किग्रा में ज्ञानेंद्र की जगह लेंगे जबकि दीपांशु 97 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अल्माटी में 97 किलोग्राम में रवि के औसत प्रदर्शन ने उन्हें टीम में जगह दी।

आशू (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा) और नवीन कुमार (130 किग्रा) राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन टीम के अन्य सदस्य हैं। सीमा (50 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) महिला वर्ग में तीन मुख्य पहलवान हैं।

–आईएएनएस

About Author