नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को भारत में कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ तैयारियों का जायजा लेने के लिए राम मनोहर लोहिया(आरएमएल) अस्पताल का दौरा किया।
हर्षवर्धन ने कहा, “स्वास्थ्य मंत्रालय में सलाहकार और आईसीएमआर समेत हमारे पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चीन में पहले केस आने के बाद से एक टीम की तरह काम किया। इसलिए हम भारत में कोरोनावायरस महामारी पर नियंत्रण करने की स्थिति में हैं, जो विश्व के कई देशों में आंधी की तरह आया।”
हर्षवर्धन ने अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों से कहा, “देश हमेशा आपके बलिदान पर गर्व करेगा। हम हमेशा महामारी से लड़ने के आपके योगदान को याद रखेंगे।”
उन्होंने कहा, “सात जनवरी को चीन ने डब्ल्यूचओ को बताया था कि उनके यहां कोरोनावायरस की वजह से लोग प्रभावित हो रहे हैं। आठ जनवरी को, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ पहली बैठक की। हमने 17 जनवारी को इस संबंध में योजना बनानी शुरू की और और सभी राज्यों को विस्तृत स्वास्थ्य दिशानिर्देश जारी किए। बाद में यात्रा दिशानिर्देश जारी किया गया।”
उन्होंने एकबार फिर सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया और कहा कि देश के लोग इसका पालन करने के लिए सहयोग कर रहे हैं। हम कोरोनावायरस को हराने में सफल होंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन