पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र का फैसला तानाशाही है और केंद्र पंजाब विरोधी फैसले ले रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी और बीबीएमबी के फैसलों ने एक ही पैटर्न का पालन किया और कहा कि चंडीगढ़ से पंजाब का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव रद्द कर दिया था और यह भी कहा कि भाजपा को मान सरकार के पंजाब समर्थक फैसलों की चिंता नहीं है और न ही कर्मचारियों से पूछा और न ही पंजाब सरकार से।
उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ के हर मामले में पंजाब का 60% हक है और चंडीगढ़ के कर्मचारियों का वेतन कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र का फैसला जनविरोधी है और आप जल्द ही संसद से लेकर सड़कों तक आंदोलन शुरू करेगी और जनविरोधी फैसले का पुरजोर विरोध करेगी.
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन