नई दिल्ली| कोरोना से देशभर के साथ-साथ राजधानी दिल्ली का भी हाल बद से बदतर होता जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उन्हें कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के हालातों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और इस गंभीर स्थिति में ऑक्सीजन, बेड और अन्य आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति के लिए अनुरोध किया है।”
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बहुत कम आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।
केजरीवाल ने कहा, “हमें तुरंत बेड और ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता है। दिल्ली सरकार अगले 3 दिनों में 6,000 बेड्स तैयार कर लेगी। कई स्कूलों, खेल परिसरों और अन्य सरकारी भवनों को कोविड केयर सेंटर में बदला जाएगा।”
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि मरीजों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में अधिक आईसीयू बेड उपलब्ध कराए जाएं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए।
–आईएएनएस
और भी हैं
9-10 मार्च को दिल्ली में विधायकों का ओरिएंटेशन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे शामिल
हिंदू कॉलेज ने प्रतिष्ठित पूर्व छात्र स्वर्गीय ललित कुमार जैन की 100वीं जयंती मनाई
महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन