दिल्ली प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक करन सिंह तंवर ने एक संवाददाता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हितकारी योजनायें ’आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि अनेको हितकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू न करके गरीबों के जीवन से खिलवाड करने तथा दिल्ली छावनी के आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र से पूरे 5 साल लापता रहनें तथा कोई भी जनहित का कार्य न करने MLA फण्ड का करोंडो रूपया डकारने तथा सम्पूर्ण छावनी क्षेत्र में अधिकारियों पर दबाव डालकर गैरकानूनी ढंग से जनता के मकानों की सीलिंग व तोडफोड कराकर आतंकित करने जैसे कुकृत्यों से सारे छावनी क्षेत्र को बर्वाद करने के विरोध में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता के साथ दिल्ली कैंट के सदर बाजार के क्रान्ति चौक पर 72 घण्टे का अनशन करने की घोषणा की तॅवर ने बताया कि इसके अलावा भी केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को जहरीला पानी पीने पर मजबूर किया हुआ है भारी मात्रा में प्रदूषण से जनता में तरह तरह की बीमारियाॅ फैल रही है और लोगो की जान से खिलवाड किया जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल हर मोर्चे पर असफल रहे हैं।
तॅवर ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि यह अनशन तो सांकेतिक है अगर दिल्ली की जनता के हित में केजरीवाल द्वारा उक्त समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो एक विशाल जनआन्दोलन छेडा जाएगा।
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव