नई दिल्ली: पुरी की रथ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस मामले में ओडिशा और केन्द्र ने प्रस्ताव रखा है कि रथ यात्रा बिना श्रद्धालुओं के निकाली जा सकती है।
ओडिशा और केन्द्र रथ यात्रा को निकालने के पक्ष में हैं। बता दें कि 18 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोरोना के बीच रथ यात्रा निकली तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे।
–आईएएनएस
[facebook][follow id=”janmat_samachar” count=”true” ]
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’