चेंगानूर (केरल): केरल के चेंगानूर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को जारी है। शुरुआती रुझान में माकपा के साजी चेरियन ने 1,500 से अधिक वोटों से बढ़त बनाई हुई है।
चुनाव विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि 2016 विधानसभा चुनाव की तुलना में चेरियन के लिए इस बार सकारात्मक संकेत हैं। 2016 में माकपा उम्मीदवार सिर्फ 400 वोट से ही आगे थे।
चेरियन ने कहा, “संकेत अच्छे हैं और जीत स्पष्ट नजर आ रही है क्योंकि मैंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ धड़े के गढ़ सहित सभी 14 बूथों पर बढ़त बनाई हुई है।”
कांग्रेस उम्मीदवार डी.विजयकुमार दूसरे स्थान पर है जबकि भाजपा के पी.एस.श्रीधरन पिल्लई तीसरे स्थान पर हैं।
माकपा विधायक के.के रामचंद्रन नायर का जनवरी में निधन होने की वजह से इस सीट पर सोमवार को उपचुनाव हुए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव