दो दिन पहले ही मानसून के आने की खबर
राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मौसम ने करवट बदली है। इन राज्यों में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी रही। दरअसल शनिवार को मानसून केरल के तट से टकरा गया है। इस बात की जानकारी प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने दी है ।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने अनुमान में कहा था कि एक जून को मानसून केरल के तट से टकराएगा, लेकिन दो दिन पहले ही मानसून के आने की खबर है।
Read More: केरल आने वाले पर्यटक पोर्क, बीफ खाना पसंद करते हैं : मंत्री
चिलचिलाती गर्मी और लू से था बुरा हाल
मौसम में आए बदलाव से राजस्थान के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली जहां अधिकतम तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। हालांकि, इसके बावजूद राज्य में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। राजस्थान में कुछ दिनों पहले अधिकतम तापमान 50.0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था।
केरल में एक जून को मानसून दे सकता है दस्तक
तेलंगाना और विदर्भ को छोड़कर देश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप कम आईएमडी ने कहा कि तेलंगाना और विदर्भ को छोड़कर कल देश के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप कम हो गया। आईएमडी ने कहा कि 30 मई से दो जून के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की आशंका नहीं है।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक जून को केरल में दस्तक देने की संभावना है।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन