लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राजस्थान के कोटा से बस द्वारा लाए गए सभी कोचिग छात्र-छात्राओं को उनके घर में ही अलग-थलग (क्वारंटीन) रखा जाए। मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह टीम 11 के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को आरोग्य ऐप डाउनलोड करने और उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे प्रदेश के कोचिंग छात्र-छात्राओं को वहां से लाने के लिए 2,000 बसें भेजी थीं। अपने प्रदेश में लाने के बाद उन्हुें संबंधित जिलों में ले जाया गया।
योगी ने आगे कहा कि उन सभी जिलों में कोराना जांच प्रयोगशालाएं स्थापित की जानी चाहिए जहां अभी यह सुविधा नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, जहां कामकाज शुरू करने की अनुमति दी गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद