✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Denmark: Prime Minister Narendra Modi ,back to camera, greets a band upon his arrival at Copenhagen Airport, Denmark, on Tuesday, May 03, 2022. The pPrime Minister of India Modi is on a two-day visit to Denmark.(Photo:Twitter)

कोपेनहेगन पहुंचे पीएम मोदी, हवाई अड्डे पर डेनमार्क के पीएम ने किया स्वागत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन के साथ बातचीत के लिए मंगलवार को कोपेनहेगन पहुंचे। डेनमार्क की राजधानी पहुंचने के बाद, अपनी तीन देशों की यूरोपीय यात्रा के दूसरे चरण में, मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम फ्रेडरिकसन का बहुत आभारी हूं। यह यात्रा भारत- डेनमार्क संबंध को और मजबूत करने में एक लंबा सफर तय करेगी।”

हवाई अड्डे पर फ्रेडरिकसन ने मोदी की अगवानी की और वहां से वे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास मैरिएनबोर्ग चले गए।

वार्ता के बाद मोदी इसके बाद वहां कारोबारी समुदाय से मुलाकात करेंगे। वह दिन में बाद में महारानी मार्ग्रेथ-2 से भी मुलाकात करेंगे।

वह डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में, मोदी जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, और नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए नॉर्डिक देशों से बात करेंगे।

मोदी समकक्ष कैटरीन जैकब्सडॉटिर (आइसलैंड), जोनास गहर स्टोर (नॉर्वे), सना मारिन (फिनलैंड), और मैग्डेलेना एंडरसन (स्वीडन) के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

अपनी यात्रा के पहले चरण में, मोदी जर्मनी में थे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों सहित कई मुद्दों पर चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ बातचीत की।

भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कई शीर्ष व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की।

अंतिम चरण में मोदी फ्रांस जाएंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।

–आईएएनएस

About Author