नई दिल्ली| स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 206 बताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से कहा, “चार मौतों के साथ अबतक कुल 206 मामल देशभर में सामने आए हैं।”
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर भी डाले हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या आठ घंटों के अंदर 171 से बढ़कर 196 हो गई है।
कुल संख्या में 196 सक्रिय कोरोनावायर मामले और एक माइग्रेटेड कोविड-19 मरीज शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 191 भारतीय और 32 विदेशी नागरिक नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 23 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र इस बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित है, जहां अबतक कुल 52 मामले हैं और एक की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद केरल में 28 पुष्ट और सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं। तीन मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 17 मामले हैं, जिसमें से पांच लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 23 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक विदेशी नागरिक है। नौ लोग ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
आंध्र प्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है। अभी वहां कुल तीन मामले हैं। इसके बाद गुजरात में पांच, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में अलग-अलग 17 मामले हैं। कर्नाटक में 15 मामले, तमिलनाडु और उत्तराखंड में तीन मामले हैं। जम्मू-कश्मीर में चार मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि लद्दाख में 10 मामले सामने आए हैं।
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब में अलग-अलग दो मामले सामने आए हैं। जबकि पुडुचेरी और चंडीगढ़ में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
9-10 मार्च को दिल्ली में विधायकों का ओरिएंटेशन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे शामिल
हिंदू कॉलेज ने प्रतिष्ठित पूर्व छात्र स्वर्गीय ललित कुमार जैन की 100वीं जयंती मनाई
महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन