नई दिल्ली (आईएएनएस)| दुनिया भर में मशहूर और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में पहुंचे दो बुजुर्गों की चार दिन के अंदर संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। यहां पहुंचे 200 लोगों को हल्की खांसी-जुकाम की शिकायत के बाद दिल्ली के अलग-अलग अस्तपालों में दाखिल कराया गया है।
तबलीगी मरकज पहुंचे जिन दोनों बुजुर्गों की मौत हुई है, उनमें एक तमिलनाडु और दूसरा कश्मीर घाटी का रहने वाला था। एक की मौत की वजह हार्ट अटैक, जबकि दूसरे की मौत की वजह कोरोना का सदमा बताया जाता है। अस्पतालों में दाखिल 200 लोगों में से छह के कोरोना पॉजिटिव की कथित रिपोर्ट है।
हालांकि तबलीगी मरकज के प्रवक्ता ने इस खबर की फिलहाल पुष्टि नहीं की है। जो 200 लोग अस्पतालों में दाखिल किए गए हैं, वे भी सब के सब 60 से ऊपर की ही उम्र वाले हैं।
तबलीगी मरकज के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद शुएब अली ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, “अभी तक मरकज में पहुंचे लोगों में से किसी को कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर हमारे पास नहीं है।”
लेकिन उन्होंने माना कि मरकर में आए दो बुजुर्गों की मौत हुई है। इनमें एक बुजुर्ग जिनका नाम गसगीर (63) था, मरकज में ठहरे हुए थे। उन्हें शनिवार को तबीयत खराब होने पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गसगीर तमिलनाडु के रहने वाले थे। उनके बारे में संबंधित अस्पताल ने अभी तक कोरोना पॉजिटिव संबंधी कोई रिपोर्ट मरकज प्रशासन को नहीं दी है। उनकी मौत की वजह सदमा बताई गई है।
प्रवक्ता ने मरकज पहुंचे दूसरे शख्स के भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात से साफ इंकार किया। उनके मुताबिक, “मरकज तबलीगी जमात में छह मार्च को हमारे यहां 65 साल के कश्मीर सोपोर के मूल निवासी भी पहुंचे थे, जिनकी बाद में कश्मीर के एक अस्पताल में मौत हो गई। उनकी मौत की वजह कश्मीरी डॉक्टरों ने कॉर्डियक अरेस्ट बताई थी। वह साहब यूपी, दिल्ली होते हुए कश्मीर वापिस चले गए थे। वह मरकज तबलीगी जमात में दो तीन दिन रुककर नौ मार्च को यहां से चले गए थे।”
तबलीगी जमात के प्रवक्ता ने कश्मीरी बुजुर्ग की मौत की वजह भले ही कार्डियक अरेस्ट बताई है, मगर कश्मीरी अस्पताल के डॉक्टरों और मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक वह बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव था। कोरोना पॉजिटिव के रूप में कश्मीर घाटी में यह पहली मौत मानी गई।
जमात प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि मरकज को फिलहाल अस्थाई क्वोरंटीन हाउस में तब्दील कर दिया गया है। मरकज में पहुंचे और इनमें से रविवार को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल कराए गए लोगों में से छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं? प्रवक्ता ने कहा, “नहीं, अभी तक हमारे पास इसकी कोई सूचना नहीं है। जमात मुख्यालय ने खुद भी कई बार, इस बाबत उन अस्पतालों से संपर्क किया, जिनमें 200 लोगों को हमने और इलाके की पुलिस व एसडीएम ने एडमिट कराया था।”
लेकिन सूत्रों ने आईएएनएस को बताया है कि 200 में से 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव है। ये सभी मरीज दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में दाखिल बताए जाते हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।
और भी हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों के नाम लिखा खत, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
‘भारत ने आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में बनाई’ पहचान : राष्ट्रपति मुर्मू