नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश के ग्राम पंचायतों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने हमारे काम करने का तरीका बदल दिया है। प्रधानमंत्री वीडियो कान्फेंसिंग के जरिए देशभर के ग्राम पंचायतों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ”पहले हम किसी कार्यक्रम का आयोजन आमने-सामने रहकर करते थे, लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से हो रहा है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन