नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी की कोरोना काल के बाद आज (रविवार) होने जा रही सबसे बड़ी बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेशों के शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यह बैठक आज सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी। प्रधानमंत्री मोदी बैठक का शुभारंभ करने के बाद संबोधन भी करेंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त, प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन) हिस्सा लेंगे।
बता दें कि कोरोना काल में भाजपा की अधिकांश बैठकें वर्चुअल माध्यम से ही हुईं। अब कोरोना काल की सभी बंदिशें दूर होने के बाद पहली बार भाजपा सभी प्रदेशों के शीर्ष पदाधिकारियों संग एक साथ बड़ी बैठक करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल सहित पांच प्रमुख चुनावी राज्यों पर खासतौर से मंथन होगा, वहीं पार्टी अब तक के अभियानों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार करने पर भी चर्चा करेगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव