नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की कोरोना महामारी के चलते देश के करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया। कई अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे।लेकिन 5 महीने निकल जाने के बाद भी सरकार सिर्फ आश्वाशन ही दे रही है। देश में इस समय बेरोजगारी का संकट खड़ा है।और केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी हाथ पर हाथ रखे बैठी हे। जबकि देश में सरकार के विभागों में ही लगभग 50 लाख नौकरियों का बैकलॉग है।
आसिफ ने कहा कि उनकी पार्टी मांग करती है। की भारत सरकार सहित देश की सभी राज्य सरकारों को लोगो की बेरोजगारी दूर करने के लिए तुरंत अपने बैकलॉग भरे। साथ ही अन्य उपाय भी करे जिससे देश में लोगो के सामने आती सबसे बड़ी समस्या से कुछ राहत मिल सके। आसिफ ने कहा कि कोरोना के चलते लोगो की नौकरी चली गई।दुकान बंद होने से रोजगार चले गए तो अब सरकार को इनकी तुरंत मदद करनी चाहिए।
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली