नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस में ट्रैफिक के एक एएसआई से शुरू हुई कोरोना की घुसपैठ अब रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब तक एक के बाद एक दिल्ली पुलिस के एक युवा आईपीएस और महिला एसीपी सहित 250 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल बुधवार को खबर आयी कि, अब एक जिले में तैनात महिला डीसीपी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गयी है। फिलहाल इस महिला डीसीपी के साथ मिली कांटेक्ट चैन को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अब तक करीब तीन महीने के लॉकडाउन की अवधि में कभी भी अपने किसी भी अफसर या जवान के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की अधिकृत जानकारी नहीं दी है। जबकि महकमे में एक के बाद एक अफसर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल कर सामने आते जा रहे हैं।
अब इस जिला महिला डीसीपी के कोरोना पॉजिटिव आने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले यमुनापार इलाके में एक युवा आईपीएस (2015 बैच) और एडिश्नल डीसीपी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिले के भारत नगर थाने में तैनात सिपाही अमित राणा बहुत ही छोटी उम्र में कोरोना के शिकार होकर अपनी जिंदगी खो चुके हैं।
दो दिन पहले ही दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने के 10-11 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गये। मध्य जिले के चांदनी महल थाने में तो कोरोना पॉजिटिव जवानों की संख्या इतनी ज्यादा हो गयी थी कि, उसका कामकाज तक जामा मस्जिद थाने से चलाना पड़ गया था। तबलीगी मरकज की जांच से जुड़ी क्राइम ब्रांच की टीम के कई जवान भी कोरोना पीड़ित हो चुके हैं।
इन सबसे ज्यादा बुरे हाल में है दिल्ली पुलिस की अशोक विहार पुलिस कालोनी। इस कालोनी में भी कोरोना दस्तक दे चुका है। यहां कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस पुलिस कालोनी में करीब तीन-चार हजार लोग रहते हैं। ऐसा नहीं है कि, दिल्ली पुलिस अपने जवानों अफसरों की केयर में कोई कोर कसर बाकी रखी है। समस्या यह है कि दिन रात कोरोना से जूझ रहे जवानों को आखिर संक्रमण से बचाकर रखा कैसे जाये?
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार