नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में तीन जेल तिहाड़ जेल, मंडोली और रोहिणी हैं। दिल्ली में अब कोई भी जेल कोरोना से ‘कोरी’ नहीं बची है। तीनों जेलों में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रविवार को तिहाड़ जेल नंबर 7 के सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गयी।
रविवार देर रात इसकी पुष्टि तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने की है। तिहाड़ जेल नंबर 7 के सहायक अधीक्षक ने 22 मई को खुद ही अपना कोरोना टेस्ट नमूना दिया था। 24 मई को आई रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव निकले।
तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, पीड़ित सहायक जेल अधीक्षक सपरिवार जेल क्वार्टर (तिहाड़ जेल परिसर) में ही रहते हैं। अब तिहाड़ जेल प्रशासन इन सहायक जेल अधीक्षक की संपर्क चेन तलाशने में जुटा है।
— आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रोज़ा इफ्तार में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही रोज़ादार सम्मिलित हुए
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह कादियान और रवि कुमार अरोड़ा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट