नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में तीन जेल तिहाड़ जेल, मंडोली और रोहिणी हैं। दिल्ली में अब कोई भी जेल कोरोना से ‘कोरी’ नहीं बची है। तीनों जेलों में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रविवार को तिहाड़ जेल नंबर 7 के सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गयी।
रविवार देर रात इसकी पुष्टि तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने की है। तिहाड़ जेल नंबर 7 के सहायक अधीक्षक ने 22 मई को खुद ही अपना कोरोना टेस्ट नमूना दिया था। 24 मई को आई रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव निकले।
तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, पीड़ित सहायक जेल अधीक्षक सपरिवार जेल क्वार्टर (तिहाड़ जेल परिसर) में ही रहते हैं। अब तिहाड़ जेल प्रशासन इन सहायक जेल अधीक्षक की संपर्क चेन तलाशने में जुटा है।
— आईएएनएस
और भी हैं
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल
दिल्ली में नहीं थम रहा वायु प्रदूषण, 361 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई