नई दिल्ली : अपनी अगली फिल्म ‘दिल जंगली’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार कोरोली नायर उनके व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग है।
अपनी भूमिका के बारे में तापसी ने मुंबई से आईएएनएस को फोन पर बताया, “मैं दिल्ली की लड़की का किरदार निभा रही हूं, लेकिन यह मेरे जैसी दिल्ली की लड़की से बिल्कुल अलग है। अब तक मैंने जो किरदार निभाए हैं और फिल्मों में अब तक आपने दिल्ली की जैसी लड़की देखी है, यह उससे बिल्कुल अलग है।”
उन्होंने कहा, “मैं एक करोड़पति की बेटी बनी हूं, जो ‘एलिस इन द वंडरलैंड’ की तरह है। जहां दुनिया की वास्तविकताओं से उसका कोई सरोकार नहीं है। उसे लगता है कि उसके जीवन में सबकुछ खुशनुमा है और एक दिन चमकदार कवच पहने कोई शूरवीर उसका साथ पाने के लिए आएगा और इस दुनिया में कुछ भी गलत नहीं है, सब कुछ अच्छे से चल रहा है..वह सबकी लाडली है।”
तापसी ने फिल्म की कहानी को एक खूबसूरत प्रेम कहानी बताया।
आलिया सेन शर्मा निर्देशित ‘दिल जंगली’ नौ मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में साकिब सलीम भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह