नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बधाई दी। कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत और दुनियाभर की महिलाओं को बधाई। महिलाएं समाज का मुख्य आधार हैं, अपने परिवारों और देश के लिए प्रेरणा है। आइए एक ऐसे भविष्य के लिए काम करें, जहां हर महिला के पास सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार हो।”
मोदी ने कहा कि कई महिलाओं ने अपने बेहतरीन कार्यो से मानवजाति के इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “वे पीढ़ियों से प्रोत्साहित करती आ रही हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उन महिलाओं के लिए लिखें, जिन्होंने आपको प्रोत्साहित किया।”
मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ की कुंवर बाई, जिनका 106 वर्ष की उम्र में इस साल निधन हो गया, उन्होंने शौचालयों का निर्माण कराने के लिए अपनी बकरियां बेच दी थीं। स्वच्छ भारत के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मैं उनके नेक कार्य से प्रोत्साहित हुआ हूं।”
मोदी ने कहा कि देश महिला विकास से महिलाओं के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ रहा है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हम हमारी महिलाओं की उपलब्धियों को लेकर गौरवान्वित हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा