नई दिल्ली | दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट ने गुरुवार को एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली एक कमेटी का गठन कर उसे कोविड-19 अस्पताल बनाए गए लक्जरी होटलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति नवीन चावला की एकल न्यायाधीश पीठ ने कहा, “मैंने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 अस्पताल बनाए गए दो लक्जरी होटलों का निरीक्षण कर इसके औचित्य और सुसंगतता पर अपनी रिपोर्ट दें।”
उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि ये दोनों होटल एक-एक अधिकारी को तैनात किए जाने के हकदार हैं। ये अधिकारी अस्पताल बनाए गए इन होटलों में इलाज की स्थिति और जरूरतों की जानकारी इस कमेटी को देंगे।
यह भी कहा गया है कि कमेटी की मदद करने वाले इन अधिकारियों की तैनाती कोई जवाबदेह व्यक्ति करेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र