नई दिल्ली | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मांग की कि कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) न लगाया जाए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “इस कठिन समय में हम मांग कर रहे हैं कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए आवश्यक उपकरणों और अन्य वस्तुओं को जीएसटी मुक्त किया जाए। यह गलत है कि इस बीमारी और गरीबी से पहले से पिस रही जनता से साबुन, सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने पर जीएसटी लिया जाए।”
उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी, फेस मास्क पर पांच प्रतिशत और पैरासिटामॉल टैबलेट, पीपीई किट्स, वेटिलेटर्स पर 12 प्रतिशत जीएसटी है। इन करों के कारण ये सामान अस्पतालों और जनता के लिए अधिक खर्चीले हो रहे हैं, जिसके कारण आमजन पर बोझ बढ़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसलिए सरकार को चाहिए कि वह इन उत्पादों पर जीएसटी समाप्त कर दे और जनता के लिए इन्हें सस्ता बना दे।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया