नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार शाम तक देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 29,974 हो गई है। इनमें गत 24 घंटे में 1594 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 51 मौतें हुई हैं। कुल मामलों में, 22,010 एक्टिव मामले हैं, 7026 लोग रिकवर हो गए हैं। वहीं 937 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां कुल मामलों की संख्या 8,590 है, जिसके बाद गुजरात 3,548 और दिल्ली में 3,108 मामले हैं।
इन तीनों राज्यों के अलावा, जिन राज्यों में मामले 1500 से ज्यादा हैं, वे मध्य प्रदेश (2,368), राजस्थान (2,262), तमिलनाडु (1,937) और उत्तर प्रदेश (2,043) हैं।
महाराष्ट्र में इस महामारी से सबसे ज्यादा 369 मौतें हुई है। उसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 113 और नई दिल्ली में 24 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में डायबिटीज को बढ़ावा दे रहे हैं अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड: एक्सपर्ट
कॉफी, चाय से कम हो सकता है ल्यूपस रोगियों में दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा : अध्ययन
संडे हो या मंडे बेझिझक खाएं अंडे, विशेषज्ञों की राय, कोलेस्ट्रॉल स्तर बढ़ने का डर ‘बेबुनियाद’