✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कोविड-19 : भारत में 672 मौतों सहित संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार के पार

नई दिल्ली | भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 21,125 हैं। साथ ही महामारी के चलते अब तक कुल 672 लोगों की मौत हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोनावायरस की रिकवरी दर 19.36 प्रतिशत है और वायरल संक्रमण से अब तक कुल 4,193 मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते हुई 269 मौतों सहित कुल 5,649 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। वहीं, गुजरात में कुल संक्रमण के 2,407 मामलों में से 95 मौतें देखने को मिली हैं। तीसरे स्थान पर 47 मौतों और कुल 2156 दर्ज मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है।

अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में 1,868, तमिलनाडु में 1,629, उत्तर प्रदेश में 1,412 और मध्यप्रदेश में कुल 1,592 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि इसने सभी राज्यों में तेजी से एंटीबॉडी परीक्षण का उपयोग करने के लिए एक प्रोटोकॉल को आगे बढ़ाया है। इसने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट्स को बड़े पैमाने पर निगरानी के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है।

–आईएएनएस

About Author