लखनऊ | पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। इस समय में मुस्लिम समाज का पाक महीना रमजान शुरू हो गया है। उलेमा अपील की है कि देश में इस बीमारी के चलते अपने अपने घरों में ही इबादत करें और नियमों का पालन पूरी तरह से किया जाए। लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक पहल की है और इस लॉकडाउन के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इबादत करने का तरीका ढूंढ निकाला है। ईदगाह के इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नई कोशिश की है जिसमे लोग लॉकडाउन का पालन भी करें और रमजान के महीने में इबादत भी करें। इसके लिए मौलाना ने रमजान के दौरान कुरान की तिलावत को यानी उसको पढ़े जाने को फेसबुक पर लाइव कराने का फैसला लिया है।
रमजान 25 अप्रैल से शुरू हुए। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कुरान को फेसबुक लाइव पर पढ़ा जिससे लोग घर बैठ कर इबादत कर सकें और किसी तरह से नियमो का कोई उल्लंघन न हो। फेसबुक लाइव रात 8 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है। कई लोगों ने कमेंट के जरिये इस कदम को सराहा है।
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि रमजान के तीसों दिन कुरान को सुनना जरूरी होता है। चूंकि मस्जिदें बंद हैं, इसीलिए हमने तय किया है कि रोजाना रात 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक पेज पर कुरान की तिलावत लाइव की जाएगी, जिससे लोग अपने घरों में रहकर ही इसको सुनें और इबादत करें।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल