✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कोविड-19 रोगियों को नि:शुल्क कोरोना किट मुहैया करा रहा है एनएसएस

कोविड-19 रोगियों को नि:शुल्क कोरोना किट मुहैया करा रहा है एनएसएस

उदयपुर| कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से लोगों को बीमार कर रही है। इस भयानक स्थिति से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत नारायण सेवा संस्थान (एनएसएस) जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बीच मुफ्त कोरोना किट प्रदान कर रहा है। एनएसएस कोरोना किट उन सभी रोगियों को दी जाएगी, जो अपने लैब सर्टिफिकेट्स, एनएसएस कोरोना किट में बतायी गयी दवाओं एवं अपने डॉक्टएर्स द्वारा दी गई मेडिकल स्लिप के साथ 9649499999 पर एनएसएस से संपर्क करेंगे।

एनएसएस कोरोना किट में मल्टीविटामिन टैबलेट्स के साथ अजीथ्रोमाइसिन, टैबलेट आइवरमेक्टिन, टैबलेट डी 360 के साथ पैरासिटामोल, डॉक्सी कैप्सूल, और विटामिन सी और डी की गोलियां जैसी दवाएं होंगी।

कोई भी व्यक्ति, कंपनी, दिव्याांग, बुजुर्ग/वरिष्ठक नागरिक इसके लए संपर्क कर सकता है। जिन रोगियों को होम क्वाएरंटीन किया गया है, वो लैब रिपोर्ट्स और मेडिकल स्लिप के साथ साझा कर सकते हैं जिसमें डॉक्ट र्स द्वारा इन दवाओं का उल्लेोख किया गया हो, और फिर उन्हेंर उनके घर पर कूरियर के माध्यम से एनएसएस द्वारा नि:शुल्कल एनएसएस कोरोना किट उपलब्धि कराया जायेगा।

प्रशांत अग्रवाल, अध्यक्ष, नारायण सेवा संस्थान ने कहा, “कोविड-19 की दूसरी लहर ने दुनिया भर में एक भयानक स्थिति पैदा कर दी है। इसलिए हम हर एक नागरिक से आग्रह करते हैं कि वे बाहर न निकलें और सुरक्षित घर पर रहें। हम उन लोगों को निशुल्क निर्धारित दवाएं दे रहे हैं।

–आईएएनएस

About Author