नई दिल्ली| भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा पर 48 घंटे तक प्रतिबंध लगाए जाने की समयावधि को कम कर 24 घंटे कर दिए जाने के चलते कांग्रेस ने शनिवार को चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि आयोग ने अपने फैसले को बदल दिया है क्योंकि सरमा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक जनसभा को संबोधित करना है। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम हेमंत बिस्वा सरमा के चुनाव प्रचार की अवधि को 48 घंटे से घटाकर 24 घंटे करने के चुनाव आयोग के निर्णय पर अपनी गहरी निराशा व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं।”
विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता हाग्रामा मोहिलरी के खिलाफ कथित तौर पर धमकाने वाली टिप्पणियां करने के आरोप में चुनाव आयोग ने असम सरकार में मंत्री और भाजपा नेता सरमा पर 48 घंटे तक प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
चुनाव आयोग का फैसला 30 मार्च को कांग्रेस द्वारा दायर की गई शिकायत के मद्देनजर आया, जिसमें आरोप लगाया गया कि सरमा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का दुरुपयोग करके मोहिलरी को जेल भेजने की धमकी दी थी।
हालांकि, शनिवार को जारी एक नए आदेश में चुनाव आयोग ने असम विधानसभा चुनावों में सरमा के प्रचार करने पर रोक लगाए जाने की समयावधि को 48 घंटे से घटाकर 24 घंटे कर दिया।
इस फैसले की आलोचना करते हुए कुमार ने कहा, “24 घंटे से भी कम समय के भीतर चुनाव आयोग ने बिना किसी नोटिस के या शिकायतकर्ता (कांग्रेस और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट) से बात किए बिना अपने फैसले को पलट दिया।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’