आबिद अली :
हाल ही में मोदी-ट्रम्प की फोटो अरिंदम चौधरी ने शेयर की अपने फेसबुक पेज पे जिसमें मोदी और ट्रम्प एक दुसरे को गले लगा रहे हैं और सैकड़ो लोगो ने इसको शेयर भी किया ।
आजकल सोशल मीडिया पे जल्दी यकीन कर लेते है नौजवान बिना परखे । यही यहाँ भी हुआ .सोशल मीडिया में असल कई लूपहोल्स हैं .जूथ तो फैलता है है और मज़ाक भी बनता है।
अरिंदम चौधरी ने 9 नवंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें दो चीज़ों को शुभ संकेत बताया। डोनल्ड ट्रंप की जीत और नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला। 9/11 से जोड़ते हुए उन्होंने इस पोस्ट में दो अलग-अलग जगहों पर लिखा, ‘आइए ट्रंप की जीत का जश्न मनाएं और एक ज्यादा प्रैक्टिकल और शांतिप्रिय अमेरिका की उम्मीद रखें.अपनी इस पोस्ट में उन्होंने एक फोटो भी लगायी थी ,जिसमें नरेंद्र मोदी और डोनल्ड ट्रंप गले लग रहे थे।
ये तस्वीर दरअसल 2014 की है. प्रधानमंत्री उस वक्त के ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अबॉट के साथ गले मिल रहे थे. फोटोशॉप के धुरंधरों ने बड़ी सफाई से टोनी अबॉट की तस्वीर काटकर हटा दी और उनकी जगह डोनल्ड ट्रंप की तस्वीर लगा दी।
हैरानी यह है की तकरीबन 5 लाख 97 हज़ार लोगों ने इससे लिखे किया है और 5 हज़ार से ज़्यादा ने शेयर किया।
अगली बार लाइक और शेयर करने से पहले एक बार जांच पड़ताल करले की कहीं झूठ तो नहीं।
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल