मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने क्रिसमस के दिन जैद दरबार से शादी कर ली। जोड़ी ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है ‘कबूल है’, जिसे देख उनके फैंस शुभकामनाओं भरा संदेश शेयर कर रहे हैं।
गौहर और जैद ने अपनी शादी के दौरान एक ही रंग के कपड़ों में नजर आए , जहां गौहर पारंपरिक दुल्हन के आभूषणों में नजर आ रही हैं।
गौहर और जैद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी।
शादी से एक दिन पहले गुरुवार को गौहर ने अपने मेहंदी समारोह की तस्वीरें शेयर की थीं।
प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद ने भी मेहंदी समारोह के बाद क्लिक की गई तस्वीरों को शेयर किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया