लॉस एंजेलिस: अभिनेता सिलवेस्टर स्टैलोन ने घोषणा की है कि वह खेल आधारित आगामी फिल्म ‘क्रीड 2’ का निर्देशन करेंगे।
वेबसाइट ‘एसशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, स्टैलोन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि वह वर्ष 2015 की फिल्म ‘क्रीड’ की अगली कड़ी के निर्देशन के अलावा इसका निर्माण भी करेंगे। इसके लिए वह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अकादमी पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
‘क्रीड’ स्टार माइकल बी. जॉर्डन के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए स्टैलोन ने लिखा, “अगले वर्ष ‘क्रीड 2’ का निर्माण और अविश्वसनीय प्रतिभा के धनी माइकल बी. जॉर्डन का निर्देशन करने के लिए उत्सुक हूं।”
‘क्रीड’ रयान कूग्लर द्वारा निर्देशित है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया