✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

खेल मंत्री ने मुंबई में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का नेतृत्व किया, मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का प्रचार किया

मुंबई, 16 फरवरी । फिट इंडिया मूवमेंट के प्रमुख कार्यक्रम ‘संडे ऑन साइकिल’ का आज सुबह ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों में साइकिल चलाने के माध्यम से फिट और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूकता पैदा करना था, साथ ही प्रदूषण के समाधान को बढ़ावा देना भी था।

इस साइकिल यात्रा को गेटवे ऑफ इंडिया से हरी झंडी दिखाई गई, जिसमें देश भर से 500 से अधिक साइकिल सवार शामिल हुए, जिसमें विभिन्न साइकिल क्लब और व्यक्तिगत फिटनेस उत्साही शामिल थे, जो सुरम्य मरीन ड्राइव से होते हुए गिरगांव चौपाटी पर समाप्त हुआ।

इस साइकिल यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट राष्ट्र के दृष्टिकोण और विशेष रूप से शहरी युवाओं में मोटापे की समस्या से लड़ने के उनके हालिया आह्वान के अनुरूप संडे ऑन साइकिल अभियान की शुरुआत की।

इसलिए, अच्छे स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने के अलावा, इस सप्ताह के रविवार को साइकिल पर चलने का मुख्य संदेश #मोटापे से लड़ो था।

मांडविया के साथ अन्य प्रतिष्ठित मुंबईकर भी शामिल हुए, जिनमें विश्व स्तर पर प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. मिकी मेहता, डिजाइनर, सामाजिक कार्यकर्ता और फिटनेस के प्रति उत्साही शाइना एनसी, संजय भाटिया, आईएएस, यूपीए- लोकायुक्त, महाराष्ट्र और हार्टफुलनेस मेडिटेशन ट्रेनर कृष्ण प्रकाश, आईपीएस, एडीजी, मुंबई और आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा करने वाले पहले आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव, आईपीएस, उप महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण और पांडुरंग चाटे, क्षेत्रीय निदेशक, साई, मुंबई, भवानी नाइक जोशी, सीईओ, बीवाईसीएस इंडिया फाउंडेशन और उभरती हुई अभिनेत्री ऐश्वर्या राज भाकुनी, साई एथलीट और मुंबई के साइक्लिंग क्लब के सदस्य शामिल थे।

कार्यक्रम में खेल मंत्री ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब देश के नागरिक फिट होंगे, क्योंकि फिट लोग राष्ट्र निर्माण में कहीं अधिक योगदान दे सकते हैं। संडे ऑन साइकिल की यह पहल फिट जीवन जीने के महत्व को प्रचारित करने के साथ-साथ शून्य कार्बन फुटप्रिंट वाले परिवहन के साधन का उपयोग करके पर्यावरण के लिए योगदान देने का एक प्रयास है। मैं सभी से, खासकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि जब भी संभव हो साइकिल का उपयोग करें। इससे न केवल वे स्वस्थ रहेंगे बल्कि इससे हमारे पर्यावरण का समग्र स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।”

नई दिल्ली के ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में भी साइक्लिंग इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें 2024 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता और 2025 राष्ट्रीय खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शिवानी पवार सहित 170 से अधिक राइडर्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा डेकाथलॉन, कल्ट फिट, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय खेल विज्ञान और अनुसंधान केंद्र के प्रतिनिधि और योगासन भारत के वेलनेस कोच भी इसमें शामिल हुए।

फिट इंडिया एंबेसडर और आईआरएस अधिकारी नरेंद्र यादव भी फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में आयोजित साइक्लिंग अभियान का हिस्सा थे। पतंजलि योग संस्थान के एथलीटों और 20 से अधिक योग प्रशिक्षकों सहित 150 से अधिक साइकिल चालकों ने इसमें हिस्सा लिया।

–आईएएनएस

About Author