नई दिल्ली:लाल किला ग्राउंड में मुंबई फिल्म नगरी के तीस से ज्यादा नामी स्टार्स और टीवी के कलाकारो सहित लीला मंचन किया जा रहा है | विश्व की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया आज देश के रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में लीला मंचन देखने आए। अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि रावण द्वारा सीता हरण के दृश्य को करीब 170 फीट ऊंचाई में लेटेस्ट गगन चुम्बी क्रेनो की मदद से फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी एक्शन डॉयरेक्टर मनोज कांगड़ा और उनके साथ मुंबई से आई टीम की निगरानी में पेश किया गया, तो ग्राउंड में मौजूद आकाश में रावण के रथ को टकटकी लगाए देख रहे हजारों राम भक्तो ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।
महासचीव सुभाष गोयल के अनुसार आज सूर्पनखा प्रसंग, खर दूषण वध , मारीच वध और जटायु वध के दृश्य मंच और आकाश मार्ग में पेश किए गए, इन एक्शन दृश्यो का राम भक्तो में इस कदर क्रेज था की शाम को ही ग्राउंड पूरा भर चुका था |
आज लीला अवलोकन के लिए आए मुख्यअतिथि रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह का लीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता के साथ प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार , सुभाष गोयल महासचिव, सत्यभूषण् जैन , राजन चोपड़ा, सौरव गुप्ता ,अंकुर गोयल ने मंच पर सम्मान किया और उन्हें लीला का प्रतीक चिन्ह, हनुमान जी की गदा भेंट की|
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार