आबिद अली ,
” पैसा यह पैसा ,पैसा है यह कैसा नहीं कोई ऐसा ,जैसा यह पैसा की हो मुसीबत ना हो मुसीबत “,यह गाना तो आपने सुना ही होगा ,यही हाल आजकल भारत में देखा जा सकता है ।
बेबेईमान व्यापारी 2,000 रुपये देकर गरीब किसानों के खातों में काला धन छिपाने की जगह तलाश रहे हैं । अपना काल धन गरीब परिवार, जिनमें से ज्यादातर किसान हैं उनके अकाउंट में डलवा रहे है और इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। व्यापारी इन गरीब परिवारों के बैंक खातों का उपयोग कर रहे हैं नकदी की भारी रकम जमा करने के लिए।
एक अन्य ग्रामीण ने स्वीकार है की जोभी गलत पैसा है यह लोग हमारे अकाउंट में डलवा देते हैं और हमें लालच देते हैं और हमारे पास खाने को पैसा नहीं है इसलिए मजबूरन हमें करना पढता है ।
“मैं एक भिखारी हूँ और यह मैं पहली बार इस बैंक में आ रहा हूँ। मुझे कुछ भी पता नहीं है … की कैसे पैसे निकालते हैं ,” उसने दावा किया है।
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल